01 Jul 2015 | http://www.jagran.com/uttar-pradesh/sonbhadra-12544010.html
दुद्धी (सोनभद्र): कनहर परियोजना के डूब क्षेत्र में गठित कोर कमेटी के सदस्यों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के बीच बुधवार को बैठक हुई। इसमें सुंदरी के फनिश्वर जायसवाल, चंद्रमणि, विश्वनाथ खरवार, कोरची के रमेश, ईश्वर प्रसाद निराला समेत अन्य कोर कमेटी के लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की कि द्वितीय व तृतीय सूची में दर्ज नामों को यथाशीघ्र प्रकाशन कराएं।
इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा दिए गए अन्य आश्वासनों को भी अब पूरा करे। इससे विस्थापित होने वाले लोगों का प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़े। इसके अलावा मृत्यु शैया पर पड़े लोगों को एक मुश्त पैकेज की राशि देने एवं बीते 18अप्रैल को कार्रवाई के दौरान टेंट से जब्त किए गए सामानों को रिलीज करने की मांग रखी। इस पर प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से तहसीलदार जितेंद्र कुमार ने आश्वस्त किया कि सूची तैयार करने की कार्रवाई लगभग पूरी हो चुकी है जिसका शीघ्र ही प्रकाशन करा दिया जाएगा। इसके अलावा अन्य मांगों के प्रति गंभीरता पूर्वक विचार कर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उन्होने बताया कि विस्थापित कालोनी में आगामी छह जुलाई को अभियान चलाकर पौध रोपण कराया जाएगा। इसके लिए जोर शोर से तैयारी चल रही है। इस मौके पर एसआइ बेचू यादव,सहायक विकास खंड अधिकारी पंचायत प्रेमदास आदि लोग उपस्थित थे।

Subscribe: Newspaper Updates Related to Kanhar Dam