VENHF logo-mobile

राजगढ़ क्षेत्र के पुरैनिया गांव में पिछले दस वर्षों से बृहस्पतिवार को एक ही जगह चौथी बार अजगर दिखाई देने से लोगों में दहशत व्याप्त हो गयी। सूचना पर मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने अजगर को अपने कब्जे में लेते हुए उसे नजदीक के जंगल में छोड़ दिया।
 

जानकारी के अनुसार स्थानीय चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत खम्हरियां के पुरैनिया गांव निवासी पूर्व प्रधान मंजू सिंह के घर बृहस्पतिवार को दोपहर में खेत में काम कर रहे मजदूरों को अकस्मात खेत में ही अजगर दिखाई दिया जिससे मजदूरों में हड़कंप मच गया। मजदूरों ने इसकी सूचना खेत स्वामी को दी। सूचना मिलते ही अजय कुमार सिंह ने भवानीपुर वन चौकी में कार्यरत वनकर्मियों को सूचित किया। सूचना मिलते ही वनकर्मी सुमन, चन्द्रशेखर व शंकर अजगर को अपने कब्जे में लेते हुए निकरिका के जंगलों में छोड़ दिया गया। खेत के स्वामी अजय कुमार सिंह द्वारा बताया गया विगत दस वर्षों में इसी स्थान पर चौथी बार अजगर मिला है।
 
स्रोत- https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/mirzapur/panic-due-to-python-forest-department-left-it-in-the-forest-mirzapur-news-vns623342212

Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur