VENHF logo-mobile

ड्रमंडगंज। वन रेंज के गड़बड़ा गोकुल गांव में रविवार को जंगल से भटककर आए एक हिरन के बच्चे पर कुत्तों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। ग्रामीणों ने उसे जानवरों से बचाकर वन विभाग को सौंप दिया।
वन क्षेत्र के गड़बड़ा गोकुल गांव में रविवार को जंगल से भटकर हिरन का एक बच्चा आ गया। हिरन के बच्चों को देखकर गांव के कुत्तों ने हमला कर उसे घायल कर दिया। ग्रामीणों ने किसी तरह कुत्तों से बचाकर हिरन को वन विभाग को सौंप दिया। ग्रामीणों की माने तो जंगल में पानी न होने के कारण समीप के मड़वा धनावल के जंगल से पानी की तलाश में हिरण गांव में आया होगा। ग्रामीणों ने घायल हिरण के बच्चे की सूचना वन क्षेत्राधिकारी ड्रमंडगंज को दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घायल हिरण को रेंज कैंपस लेकर गए। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हिरण का उपचार चल रहा है, ठीक हो जाने पर उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

स्रोत: http://www.amarujala.com/uttar-pradesh/mirzapur/crime/111512412100-mirzapur-news


Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur