VENHF logo-mobile

default 1

 

default 2

default 3

default 4

default 5

default 6

vlcsnap 2016 08 26 22h23m48s158 1472230492 835x547

 उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में पानी की तलाश में एक मगरमच्छ पानी की तलाश में गांव में घुस आया। गांव में मगरमच्छ को देख सब हैरान रह गए। इसके बाद गांव वालों ने मगरमच्छ को पकड़कर रस्सी से बांध दिया। रस्सी से बांधने से बाद गांव के लोगों ने उसे खेत से घसीटा और सड़क तक ले गए। जानकारी के अनुसार मामला मड़िहान इलाके के घौरहा गांव का है। यहां बस्ती में पानी की तलाश में घुसे एक मगरमच्छ को गांव वालों ने पकड़ लिया। पकड़ने के बाद लोगों ने उसे रस्सी से बांध दिया। रस्सी से बांधने के बाद ग्रामीणों ने काफी देर तक उसे घसीटा और घसीटते हुए सड़क तक ले गए। इस घटना का पता उस समय चला जब मगरमच्छ को घसीटने का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में 5 लोग हैं जो मगरमच्छ को घसीटते हुए ले जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ इस मामले में प्रभागीय वनाधिकारी का कहना है कि अगर खेत से जानवर को घसीटने की घटना सच है तो कार्रवाई होगी। हमें किसी भी जानवर के साथ ऐसा बर्ताव नहीं करना चाहिए। थाना इंचार्ज सुरेंद्र तिवारी  का कहना है कि अभी तक इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।

स्रोत-http://up.punjabkesari.in/up-crime/news/mirzapur-crocodile-water-rural-474049#gallery7

 

 

 


Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur