VENHF logo-mobile

crocodial 2 1

मिर्जापुर: पूर्वांचल की नदियों में आई बाढ़ ने भारी तबाही मचा रखी है। बाढ़ के बीच पीड़ित लोग किसी तरह जीवन-यापन कर रहे हैं। उस बीच पानी के साथ आए मगरमच्छों ने बाढ़ पीड़ितों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैंजिले के मड़िहान इलाके का ककरद गांव बाढ़ प्रभावित है। यहां नदियों में आई बाढ़ के पानी के साथ कुछ मगरमच्छ इलाके में प्रवेश कर गए। इन मगरमच्छों के कारण इलाके के लोग दहशत में हैं। वन विभाग ने जमालपुर और मड़िहान इलाके में अब तक करीब छह मगरमच्छों को पकड़ाकर जलाशयों में छोड़ा है।गुरुवार को वन विभाग को मड़िहान थाना इलाके के ककरद गांव में मगरमच्छ होने की सूचना दी गई। वन विभाग की टीम ने उसे पकड़कर सिरसी डैम में छोड़ा। विभाग के अधिकारी ने बताया कि यह मांसाहारी जलीय जीव इंसान के लिए खतरा है। गांवों में पहुंचे मगरमच्छों की जानकारी मिलने पर उन्हें वाजिब स्थान पर पहुंचाया जा रहा है।क्या कहते हैं अधिकारी ?वन विभाग के एसीएफओ रामजी राय का कहना है कि ‘ग्रामीण मगरमच्छों से सावधान रहें। इन जलीय जीवों के दिखाई देने पर तुरंत सूचित करें। विभाग की ओर से तत्काल कार्रवाई की जाएगी।’

स्रोत-http://hindi.newstrack.com/uttar-pradesh/varanasi/crocodile-enters-village-due-to-flood-in-mirzapur

 

 

 


Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur