VENHF logo-mobile

हलिया (मीरजापुर) : महुअट गांव के बिंद बस्ती में रविवार की सुबह चार फीट लंबा मगरमच्छ घुस आने से अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने इसे रस्सी से बांधा और फिर इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन कर्मियों ने इसे ले जाकर अदवां बांध में छोड़ दिया।बिंद बस्ती के लोग सुबह गांव के बाहर जब शौच के लिए गए तो वहां एक मगरमच्छ दिखाई दिया। जहां देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गए। इस दौरान ग्रामीणों ने हिम्मत जुटाकर मगरमच्छ को रस्सी से बांध दिया इसके बाद सूचना ड्रमंडगंज के रेंजर आरएन मिश्रा को दी। इस दौरान दल-बल के साथ पहुंचे रेंजर ने मगरमच्छ को ले जाकर अदवां बांध में छोड़वा दिया। इस समय अदवां बांध के चार फाटक खोलकर पानी निकाला जा रहा है। अदवां व बेलन नदी इस समय उफान पर है। ग्रामीणों का कहना है कि बांध के पानी के साथ बहकर मगरमच्छ गांव में पहुंच गया था।

स्रोत-https://www.jagran.com/uttar-pradesh/mirzapur-10602588.html


Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur