VENHF logo-mobile

हलिया(मीरजापुर): थाना क्षेत्र के बंजारी कला में दो दिन तक लगातार भालू के उत्पात के बाद वन विभाग की टीम ने बुधवार को फिर बंजारी कला गांव का भ्रमण किया और गांव वालों को सतर्क रहने की सलाह दी। उनको आश्वासन दिया गया कि वन विभाग की टीम लगातार जंगली जानवरों से उनके बचाव के प्रयास में है।ड्रमंडगंज के वन क्षेत्राधिकारी जेपी ¨सह ने बताया कि भीषण गर्मी पड़ रही है और सुखनई नदी के पास घना जंगल है। पानी की तलाश में जंगली जानवर गांवों में आ जा रहे हैं। मंगलवार को पटाखे बजाए गए थे और बुधवार को भी जंगल के पास पटाखे बजाए गए। रेंजर ने कहा कि भालू को फिलहाल इस रेंज से बाहर कर दिया गया है। यदि कहीं कोई जानवर दिखता है तो वहां से हट जाएं और इसकी जानकारी तत्काल वन विभाग को दें।

स्रोत-https://www.jagran.com/uttar-pradesh/mirzapur-13865305.html


Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur