VENHF logo-mobile

wounded hyena 1487789529

गंगहरा रेही मार्ग पर बुधवार को एक घायल जंगली जानवर पड़े होने की सूचना मिलने पर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। इसी बीच किसी ने घटना की सूचना वन विभाग को दे दी। मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने जानवर को देख कर बताया कि यह लकड़बग्घा है। वन कर्मी घायल लकड़बग्घे को उपचार के लिए ले गए। बुधवार की सुबह रेही गहहरा मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने सड़क किनारे एक जानवर को घायलावस्था में पड़े देखा। जानवर को देखते ही वह डर गए और चीता चीता बोलते हुए गांव में पहुंचे। बताया कि सड़क किनारे एक घायल चीता पड़ा है। चीता की खबर लगते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सभी लाठी डंडा लेकर पहुंच। भारी संख्या में भीड़ इकटठा होने पर एक व्यक्ति ने वन अधिकारियाें को मामले से अवगत करा दिया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम घायल लकड़बग्घे को लालगंज ले गई। वहां पशु चिकित्साधिकारी डा. ईश्वर देव नारायण ने उसका इलाज किया।

स्रोत-https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/mirzapur/crime/got-injured-roadside-hyena

 

 

 

 

 


Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur