VENHF logo-mobile

लालगंज । लालगंज थाना क्षेत्र के नेवढियां गांव में स्थित तालाब के अंदर अज्ञात शिकारियों ने लकड़बग्घे को घेर कर मार डाला। पुलिस अज्ञात शिकारियों की तलाश में जुटी। लकड़बग्घा जंगल से भूख प्यास मिटाने गांव के तालाब के अंदर प्रवेश करते ही काल के गाल में जा फंसा। ग्रामीण उसे घेरे जाने की खबर पाते ही तालाब की ओर पहुंचे। ग्रामीणाें के पहुंचने के पहले ही शिकारी लकड़बग्घे को मारकर भाग निकले। नेवढिया गांव के तालाब में रविवार को अज्ञात शिकारियों ने जंगली सुअर के शिकार में पहले से ही घात लगाकर जाल बिछा रखा था । सुअर समझ करके शिकारियों ने लकड़बग्घे को ही मौत की नींद सुला दी। ग्रामीणों ने वन क्षेत्राधिकारी महेन्द्र श्रीवास्तव को खबर दिया। खबर मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष नागेन्द्र कुमार के साथ शिकारियों की खोजबीन में जुट गये । वन क्षेत्राधिकारी ने लकडबग्घे को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
स्रोत- https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/mirzapur/Mirzapur-86492-62

Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur