VENHF logo-mobile

मिर्जापुर। यूपी में मिर्जापुर के मडिहान इलाके में बाघ दिखने से गांव में दहशत फैल गई है। शिष्टाकला गांव के प्राइमरी स्कूल के छात्रों ने शुक्रवार को अरहर के खेत में बाघ देखने की बात अपने टीचर साकेत पाण्डेय से बताई। पाण्डेय ने गांववालों सहित प्रधान को इसकी जानकारी दी। बाघ की सूचना पर पूरे गांव में दहशत फैल गई। जिला प्रशासन और वन विभाग के अधिकारी गांव में मौके पर पहुंच गए हैं। गांववालों ने बताया कि बाघ ने सेवा लाल नामक के एक शख्स को घायल कर दिया है।प्रभागीय वनाधिकारी के के पाण्डेय ने बताया कि बाघ को कब्जे में लेने के लिए कानपुर से ट्रंकोलाइजर गन के साथ टीम के पहुंचने की उम्मीद हैं। उन्होंने गांव के लोगों और बच्चों को अकेले सिवान की तरफ नहीं जाने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि इससे कुछ ही दिन पहले पडरी थाना इलाके में तेंदुए ने हड़कम्प मचाया था। कानपुर से आई टीम ने किसी तरह उसे बस में किया था। टीम के पहुंचने के बाद बाघ की खोज की जाएगी।

स्रोत-http://www.nedricknews.com/tiger-appears-in-the-village-of-mirzapur-panic/


Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur