VENHF logo-mobile

सीखड। क्षेत्र में 20 दिन से बहक कर आए जगंली जानवर के आतंक से ग्रामीणों में दहशत है। वह बाहर से निकालने से डरने लगे है। बता दे कि रामगढ गांव के किसान अपने खेत में गत दिनों काम कर रहे थे कि जंगली सुअरों ने हमला बोल दिया, जिसमें रामगढ़ के विजय कुमार उम्र 42, राकेश उम्र 40, प्रमोद 42 को घायल कर दिया। ग्रामीणों ने करीब आठ सुअरों को घेरकर मार डाला। गत दिनों बिदापुर गांव में घर से सुबह टहलने निकले दया तिवारी व चंद्रकांत पर भी जंगली सुअर ने हमलाकर घायल कर दिया था। छीतकपुर के किसान प्रेम शंकर सिंह, हरिशंकर दुबे, कल्लू सिंह, अजय सिंह, श्याम सुंदर सिंह, लालबहादुर सिंह आदि ने बताया कि जंगली सुअर हम लोगों के मक्का के फसल को काफी नुकसान पहुंचा रहे है। इनके भय से शाम को किसान खेत में जाने से डर रहे है। घमही गांव के किसान शैलेंद्र पाठक ने बताया कि 2016 में आई बाढ़ में काफी संख्या मे जंगली सुअर आ गये थे और मझरा कला गंगा के किनारे जंगल मे अपना डरा डाले है वही सुअर रामगढ़ प्रेमापुर फुलहा छितकपुर बिदापुर खैरा आदि गाँव मे दहशत फैलाये है।

स्रोत-https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/mirzapur/crime/41501439560-mirzapur-news


Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur