VENHF logo-mobile

जमालपुर (मीरजापुर) : जंगल से भटककर शेरवां पहाड़ी पर आया हिरण मंगलवार को पकड़ा गया। शाम पांच बजे के करीब हिरन पहाड़ी से उतरकर नीचे मैदान में आ गया। सुनहले रंग की मादा हिरण के नीचे आते ही कुत्तों ने उसका पीछा कर लिया। कुत्तों को हमला करते देख ग्रामीणों ने हिरण को बचाने का प्रयास किया। इसी बीच सूचना मिलने पर शेरवां चौकी प्रभारी आरके सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये। पुलिस एवं ग्रामीणों के सहयोग से हिरण को कुत्तों के हमले से बचाया गया।पुलिस हिरन को पुलिस चौकी पर ले गई। कुत्तों के हमले से घायल हिरण का इलाज पशु चिकित्सक को बुलाकर कर कराया गया। चौकी इंचार्ज ने बताया हिरन को पकड़ने की जानकारी सक्षम अधिकारियों एवं वन विभाग के अधिकारियों को कर दी गई है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि हिरण चंद्रप्रभा वन्य जीव अभयारण्य से भटक कर शेरवा आ गया था।

स्रोत-https://www.jagran.com/uttar-pradesh/mirzapur-9479651.html


Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur