VENHF logo-mobile

screenshot mirzapurnews.com 2018 01 10 15 27 57 373कंतित स्थित नाग कुंड(मिर्जापुर विंध्याचल) देवी देवताओं का निवास स्थल एवं साधु संतों की तपोस्थली विंध्य क्षेत्र में ऐसे कई कूप तालाब और कुंड हैं जिनकी महत्व सुनकर आप आश्चर्यचकित हो जाएंगे |आइए आपको बताते हैं सुनी गयी ,प्रचीन नाग कुंड के बारे में |यह कुंड विंध्याचल कंतित के समीप लाल भैरव मंदिर के ठीक सामने उत्तर दिशा में स्थित है |दन्त कथाओ के मुताबिक इस कुंड में स्नान करने से सर्पदोष से मुक्ति मिलती है, इस बात का उल्लेख बावन पुराण में भी मिलता हैl इस कुंड का निर्माण नागवंशी राजा दानवराज ने मुगल काल में बनवाया थाl पुराण के अनुसार राजा को 52 रानियां थी उन्हीं के स्नान के लिए राजा ने इस कुंड का निर्माण कराया थाl यह कुंड चारों तरफ से 52 सीढ़ियों वाला इस कुंड के बारे में जनचर्चा है, कि यात्रियों को पुराने समय में याचना करने पर उन्हें कुंड से उपयोग के बर्तन नाग कुंड के जल में तैरते मिल जाते थे इस कुंड में सावन के शुक्ल पक्ष की पंचमी को स्नान करने वाले को अक्षय पुण्य मिलता हैl( नाग पंचमी ) में यहां दूर-दूर से दर्शनार्थी इस कुंड के दर्शन तथा स्नान के लिए आते हैं पर यह कुंड उचित देख-रेख ना होने के कारण बस इतिहास के पन्नों पर ही सिमटा जा रहा है इस कुंड में लापरवाही के चलते ढेरों कूड़े-करकट जमा हो गए हैं प्राचीन कुंड को उचित संरक्षण की जरूरत है ,यह कुंड मिर्जापुर की धरोहर है धरोहर प्रेमियों ने बताया की इसे बचाना हमारा कर्तव्य है|
—————————————————————————————————-
MIRZAPUR-छानबे सांप डसने से मार्निग वॉक पर निकले अधिवक्ता की हालत गंभीर
जिगना ग्रामनेगुरा दीप चन्द मे बुधवार को 4बजे भोर मार्निंग वाक पर निकले अधिवक्ता एवम् पत्रकार जानकी प्रसाद को सांप ने डस लिया हालत बिगडती देख परिजनों ने जिलाअस्पताल मे भर्ती कराया है जहां इलाज चल रहा है ।बताया जाता है कि प्रति दिन की भांति बुधवार को 4 बजे भोर टहलने निकले थे कि रास्ते मे बैठा सांप डस लिया ।सांप के डसते ही वापस घर आए और हालत बिगडने लगी तो परिजन तुरंत जिलाअस्पताल ले जाकर भर्ती कराया

स्रोत-http://mirzapurnews.com/news/8958

 

 

 

 

 

 

 


Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur