VENHF logo-mobile

leoppard jagran may2019

हलिया थाना क्षेत्र के पवांरी खुर्द गांव निवासी पप्पू अली के घर के बगल में बांधी गई भेड़ों के झुंड में मंगलवार की रात तेंदुए के आने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। वहीं गांव में घुसा तेंदुआ पप्पू अली की एक भेड़ को अपना शिकार बना लिया। भेड़ों की आवाज व भगदड़ सुनकर टार्च लेकर पप्पू अली दौड़े तबतक तेंदुआ भेड़ को अपना शिकार बनाते हुए भाग निकला। तेंदुआ का इस तरह आना ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

हादसे के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दे दी है। जंगल से गांव की तरफ तेंदुआ का इस तरह आना ग्रामीणों में अपनी तथा पशुओं की सुरक्षा को लेकर चिंता सताने लगी है। वहीं तेंदुआ के आने से क्षेत्र में लोग अब घर से निकलने में सजगता बरतने लगे हैं। हालांकि प्रशासनिक स्‍तर पर तेंदुआ पकड़ने की सुबह कोई कार्रवाई न होने से गांव में रोष बरकरार है।

स्रोत- https://www.jagran.com/uttar-pradesh/varanasi-city-leopard-attack-in-mirzapur-district-19183819.html


Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur