VENHF logo-mobile

जासं, पटेहरा (मीरजापुर) : विकास खंड क्षेत्र के पटेहरा में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में बंदरों का आतंक चार महीने से बढ़ गया है। विद्यालय परिसर में बंदरों का झुंड डेरा डाल रखा है। जिससे विद्यालय परिवार और विद्यालयीय बच्चों को बराबर आए दिन बंदर काट ले रहे है। विद्यालय द्वारा शिकायत करने पर भी वन विभाग अपनी सक्रियता नहीं दिखाई। यह आरोप लगाते हुए विद्यालय के प्राचार्य सुरेश चंद्रा ने बताया कि उप वन संरक्षक कार्यालय के माध्यम से वन विभाग को लगभग 6 हजार रुपये बाहरी टीम का शुल्क जमा भी किया गया। इसके बाद भी आज तक कोई भी टीम बंदर पकड़ने नहीं आई वन विभाग की लापरवाही के चलते विद्यालयीय बच्चे व अध्यापक बराबर हताहत हो रहे है।
 
स्रोत :https://www.jagran.com/uttar-pradesh/mirzapur-panic-in-school-due-to-the-terror-of-monkeys-20288877.html  22-05-2020

Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur