VENHF logo-mobile

मिर्जापुर में एक प्राथमिक विद्यालय में अजगर मिलने की खबर के बाद हड़कंप मच गया। हालांकि, अजगर को गांव वालों ने पकड़कर वन विभाग की टीम को सौंप दिया।
Python in school
मनीष सिंह, मिर्जापुर
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक प्राथमिक विद्यालय में अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। विद्यालय की रसोइया ने स्कूल की साफ सफाई करते हुऐ देखा कि अजगर मेज पर बैठा हुआ है। इसके बाद हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग के कर्मचारियों के ना पहुंचने पर रसोइया के पति और अन्य ग्रामीणों ने अजगर को पकड़कर वन विभाग को सौंप दिया है।
जानकारी के मुताबिक पहाड़ी ब्लॉक के छटहा गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में सुबह स्कूल खुलने के बाद जब रसोइया साफ सफाई करने के लिए अंदर गई तो उसने अजगर देखा। इसकी सूचना उसने विद्यालय के अध्यापक को दी। बड़े अजगर को देखकर लोगों मे हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। जब काफी देर तक वन्यकर्मी नहीं आए तो रसोइया के पति और अन्य ग्रामीणों ने साथ मिलकर अजगर को पकड़कर डिब्बे में बंद कर दिया। इसके बाद वन्य कर्मियों के पहुंचने पर उन्हें सुपुर्द कर दिया।
रसोइया के पति रमेश ने बताया, 'हमारी पत्नी स्कूल में खाना बनाने का काम करती है। उसने जब स्कूल का कमरा खोला तो उसने बड़ा सा अजगर देखा। इसकी सूचना उसने अपने स्कूल के टीचर और ग्रामीणों को दी। जब वन विभाग की टीम नहीं आई तो हम लोगों ने इसे पकड़कर डिब्बे में बंद कर दिया।'
 
स्रोत : नवभारत टाइम्स 25 अगस्त 2020 । https://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/mirzapur/python-found-in-school-mirzapur-uttar-pradesh/articleshow/77718209.cms

Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur