VENHF logo-mobile

मीरजापुर, जेएनएन। कलवारी थाना क्षेत्र मड़िहान के अंतर्गत ग्राम सभा जुड़िया में बकहर नदी के पास मुन्नालाल के खेत में एक विशाल काय मगरमच्छ एक दो दिनों से देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने कयास लगाया कि पानी की तलाश में मगरमच्छ ने गांव का रुख किया होगा। लेकिन, गांव में भी पानी न मिलने पर प्यास से मगरमच्छ की स्थिति ठीक नहीं है
ग्रामीणों के अनुसार मगरमच्‍छ चलने फिरने में अक्षम हो गया है, उसकी गति धीमी हो गई है। विशालकाय मगरमच्छ को चलने में हो रही समस्या को देखते हुए मौके की सूचना 112 नंबर पीआरबी को दी गई। मौके पर पहुंची पीआरबी टीम ने मौके का मुआयना कर वापस चली गयी। वन विभाग को सूचना दी गई लेकिन अभी तक मौके पर वन विभाग का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा रही और मगरमच्छ कौतूहल का विषय बना रहा।
स्रोत : दैनिक जागरण 05 अप्रैल 2021 https://www.jagran.com/uttar-pradesh/varanasi-city-giant-crocodiles-showing-up-in-mirzapur-villagers-in-panic-call-police-21529343.html

Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur