VENHF logo-mobile


उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के हलिया थाना क्षेत्र के वीरपुर अहुंगी कला गांव में शौच के लिए शुक्रवार की सुबह गए लोगों के ऊपर भालू ने हमला कर दिया। बताया जाता है कि भालू के हमले से 4 लोग घायल हो गए हैं। घायलों की चीख-पुकार सुनकर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से भालू को जंगल की ओर खदेड़ दिया है।

गए थे शौच को किया भालू ने हमला
जानकारी के मुताबिक हलिया थाना क्षेत्र अहुंगी गांव के कुछ लोग शौच के लिए घर से कुछ दूर बाहर सीवान की तरफ गए थे, जहां पर इन लोगों के ऊपर भालू ने हमला कर दिया। भालू के हमले से 4 लोगों के घायल होने की खबर है।
 
सूचना पर भी नहीं पहुंची वन विभाग की टीम
घायल ग्रामीणों की चीख-पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से लैस होकर भालू को जंगल की तरफ भगा दिया है और इसकी सूचना स्थानीय वन विभाग की टीम को दे दी है। ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची है।
 
ग्रामीणों में भय व्याप्त
गांव में भालू आने की सूचना पर ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है। डीएफओ संजीव कुमार ने कहा है कि जंगल से भटककर भालू गांव में आ गया था। उसे जंगल की तरफ वन विभाग की टीम ने सुरक्षित खदेड़ दिया है और वन विभाग की टीम गश्त कर रही है।
 
स्रोत : नवभारत टाइम्स 11 जून 2021 https://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/mirzapur/bear-attacked-villagers-going-for-toilet-four-people-injured-in-mirzapur/articleshow/83436641.cms

Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur