VENHF logo-mobile

कोतवाली क्षेत्र के मूर्तियां ग्राम पंचायत में सपही गांव के पास सोमवार की भोर में वन विभाग की टीम ने अवैध तेंदू पत्ता से लदे एक ट्रक को पकड़ा। अंधेरे का फायदा उठाकर चालक फरार हो गया। वन विभाग की टीम ने ट्रक को सीज कर दिया है।
घोरावल रेंज के वन क्षेत्राधिकारी सुरजू प्रसाद ने बताया कि सोमवार को भोर में सूचना मिली कि एक डीसीएम ट्रक जंगली क्षेत्र से तेंदू पत्ता ले जाने की फिराक में हैं। तेंदू पत्ता लदा डीसीएम ट्रक मूर्तियां कलवारी मार्ग पर मिर्जापुर की तरफ जा रहा है। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर तेंदू पत्ता लदे ट्रक को खोजने लगी। मूर्तियां कलवारी मार्ग पर सपही गांव के पास भोर में तीन बजे एक डीसीएम ट्रक दिखाई पड़ा। वन विभाग की टीम को देखते ही ट्रक चालक व खलासी अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए। वन विभाग की टीम तेंदू पत्ता लदे ट्रक को घोरावल वन रेंज कार्यालय ले आई। वन क्षेत्राधिकारी सुरजू प्रसाद ने बताया कि डीसीएम ट्रक पर 15 झाल तेंदू का पत्ता मिला जो अवैध रूप से तोड़कर ले जाया जा रहा था। ट्रक पर कोई वैध कागजात नहीं मिला। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। ट्रक को वन रेंज कार्यालय में लाकर मुकदमा दर्ज कर सीज कर दिया गया है। इस मामले में भारतीय वन अधिनियम एवं वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
 
स्रोत : अमर उजाला 14 जून 2021 https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/sonebhadra/illegal-tendu-leaves-loaded-on-the-truck-were-caught-sonbhadra-news-vns594843026

Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur