VENHF logo-mobile

मंगलवार, 17 मार्च 2015 | http://www.amarujala.com/news/city/sonebhadra/check-one-stone-of-knhr-hindi-news/

कनहर सिंचाई परियोजना के तहत कनहर नदी में चल रहे स्पेलवे की खुदाई का मंगलवार को भू वैज्ञानिकों ने जायजा लिया। amarujala 17march

मुख्य अभियंता केवी द्विवेदी और जुलाजिकल सर्वे आफ इंडिया के भू वैज्ञानिक के डायरेक्टर जनरल आरपीएस चौहान एवं रिहंद डैम के सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता महाबीर प्रसाद के साथ आई उनकी टीम ने कार्यों को गहनता से देखा।

�भू वैज्ञानिकों ने खुदाई स्थल पर पहुंच कर एक-एक पत्थरों की जांच की। पूछताछ के दौरान पता चला कि 17 मीटर स्पेलवे के बुनियाद की खुदाई हो चुकी है।

�स्पेलवे बांध के निर्माण में लगने वाले कंक्रीट की गुणवत्ता परत जांच होने के बाद ही बांध की आगे की खुदाई तय की जाएगी। 

वैज्ञानिकों की टीम ने स्पेलवे के बुनियाद में मिलने वाले कमजोर पत्थरों को प्रेशर ग्राउटिंग से दबाकर उनमें कंक्रीट कराने का सुझाव दिया।

�इसके अलावा नदी के पानी के डायवर्जन के बारे में, कुड़वा में हो रहे सुरंग निर्माण और कोल्हीनडूबा में हो रहे कार्य को देखा और अपना सुझाव दिया। 

इस मौके पर कनहर सिंचाई परियोजना के अधीक्षण अभियंता ओम प्रकाश श्रीवास्तव, दिनेश्वर शुक्ला, एक्सईएन विजय कुमार श्रीवास्तव, केपी पांडेय, रामाशिश चौरसिया, शिवमूरत साहू, सत्यप्रिय, नीरज, रामगोपाल, हेमंत वर्मा, डीके कौशिक, राजेश कुमार, हीरो प्रजापति, ए राजू, एमएल राव, नरसिम्हा, ए राजन आदि रहे।


Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur