1st May, 2015 | http://www.jagran.com/chhattisgarh/raipur-12319191.html
रायपुर [ब्यूरो]। छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में बन रहे कनहर बांध के निर्माण पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के निर्देश पर मुख्य सचिव विवेक ढांड ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है।
मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन की ओर से उत्तरप्रदेश सरकार के मुख्य सचिव आलोक रंजन को लिखे पत्र में आग्रह किया गया है कि परियोजना में जब तक सहमति की शर्तों के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य के डूब क्षेत्र के विस्तृत सर्वेक्षण के बाद मुआवजा आदि मामलों का निराकरण नहीं हो जाता, तब तक कनहर बांध का निर्माण स्थगित रखा जाए। कनहर बांध में छत्तीसगढ़ के ग्रामीणों के डूबने की आशंका और मुआवजा नहीं मिलने का मुद्दा प्रमुख है। बांध निर्माण का कांग्रेस, वाम दल और सामाजिक संगठन विरोध कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार किसी भी हालत में किसानों और ग्रामीणों के हितों की अनदेखी नहीं होने देगी। छत्तीसगढ़ के प्रभावित होने वाले परिवारों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

Subscribe: Newspaper Updates Related to Kanhar Dam