23 April, 2015 | http://www.jagran.com/uttar-pradesh/sonbhadra-12294357.html
दुद्धी (सोनभद्र) : कनहर परियोजना के निर्माण कार्य में आए गतिरोध को दूर करने के बाद जिलाधिकारी संजय कुमार व एसपी शिवशंकर यादव विस्थापन समस्या के प्रति भी गंभीर हो गए है। आला अधिकारियों ने तल्ख तेवर अपनाते हुए ¨सचाई महकमे व कार्यदायी संस्था को हरहाल में माह के अंत तक कम से कम एक सुसज्जित कालोनी का माडल तैयार करने का निर्देश दिया है।
अमवार में कैंप के दौरान जिलाधिकारी ने नए सिरे से सर्वे प्रक्रिया शुरू कराने के बाद विस्थापन पैकेज के तहत विस्थापितों को दी जानी वाली सुविधाओं में सबसे अहम आवासीय प्लाट की तैयारी के बाबत जानकारी ली। स्थलीय निरीक्षण के दौरान वहां की स्थिति स्पष्ट न होने पर वे महकमे के अधिकारियों से नाराजगी व्यक्त की। कड़े शब्दों में निर्देशित किया कि वे माह के अंत तक कम से कम एक सुसज्जित ब्लाक का मॉडल तैयार करें। इससे विस्थापित होने वाले ग्रामीण उसे देखकर अपने आशियाने के निर्माण हेतु रूपरेखा तैयार कर सकें। सड़क, बिजली, नाली, खेल ग्राउंड समेत अन्य जनसुविधाओं से लैस होने के साथ कालोनी के मुख्य सड़क पर प्रवेश व निकास द्वार भी बनाने का निर्देश महकमे व कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को दिया।

Subscribe: Newspaper Updates Related to Kanhar Dam