VENHF logo-mobile

April 29, 2015 | http://www.jagran.com/uttar-pradesh/sonbhadra-12313271.html

दुद्धी (सोनभद्र): तमाम अड़चनों के बाद अंतत: मंगलवार को 38 वर्षों से लंबित कनहर परियोजना के मुख्य बांध के फाउंडेशन को भरने का काम शुरू हो गया। विधि-विधान से पूजन-अर्चन के पश्चात सुबह 11.04 मिनट पर निर्माण हेतु प्रथम कंक्रीट की खेप दरारों में डाली गई।

इसके पूर्व परियोजना के अधीक्षण अभियंता ओपी श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता विजय कुमार श्रीवास्तव एवं कंपनी के जीएम ए राजन समेत अन्य कई अधिकारियों ने मुख्य बांध के लिए खोदी गई बुनियाद में जाकर विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर ईश्वर से र्निविघ्न रूप से बांध निर्माण हेतु प्रार्थना की। अधीक्षण अभियंता श्री श्रीवास्तव ने बताया कि 311.75 मीटर लंबा व 55 मीटर चौड़े बुनियाद में बांध विशेषज्ञ आरपीएस चौहान की टीम एवं परियोजना के चीफ कुलभूषण द्विवेदी के निर्देशानुसार दरारों के ट्रीटमेंट का काम मंगलवार से शुरू कर दिया गया है। दरारों को कंक्रीट से अच्छी तरह भरने के बाद मुख्य बांध के बुनियाद भरने काम शुरू हो जाएगा। वहीं अधिशासी अभियंता विजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी टीम की पूरी कोशिश में है कि बुनियाद का काम पंद्रह जून के पहले तक फाइनल कर लिया जाए। वृहद पैमाने पर काम मई माह के प्रथम सप्ताह में शुरू हो जाएगा। आवश्यकता पड़ी तो बुनियाद भरने का काम तीन शिफ्ट में भी किया जा सकता है। सोलह फाटक वाले निर्माणाधीन बांध को कुल 17 ब्लाक में बांटा गया है। प्रत्येक ब्लाक का काम अलग-अलग अभियंताओं की निगहबानी में होगी। मंगलवार को ब्लाक तीन व पांच व पंद्रह से शुरू किया गया है। इस मौके पर अधिशासी अभियंता जेपी चौरसिया, सहायक अभियंता राम गोपाल, हेमंत वर्मा, कार्यदाई संस्था के एनएल राव, संतोष रेड्डी, जेपी कुशवाहा, संजीव कुमार आदि लोग उपस्थित थे।


Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur