VENHF logo-mobile

May 19th, 2015 | http://www.jagran.com/news/business-stop-work-on-kanhar-dam-health-minister-ramchandra-tells-up-12382397.html

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने यूपी सरकार के खिलाफ सोनभद्र में बन रहे डैम को लेकर मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा कि पहले इस डैम से प्रभावित हो रहे झारखंड के लोगों को पुनर्वासित किया जाए, तभी वे सोनभ्रद डैम में गेट बनने देंगे।

गौरतलब है कि इस डैम के कारण गढ़वा के चार गांव डूब के क्षेत्र में आ रहे हैं और पिछले कई महीनों से इम मुद्दे पर किसानों का आन्दोलन चल रहा है। अब केंद्रीय मंत्री द्वारा इस मामले को लेकर राज्य सरकार पर तल्ख टिप्पणी से प्रदेश में राजनीति गरमा सकती है।

कनहर डैम को साल 1976 में मंजूरी दी गई थी और इस पर 1979-80 के दौरान काम शुरु किया गया। लेकिन चार साल बाद 1984 में इस डैम का काम रोक दिया गया। इसके तीस साल के बाद 2014 में एक बार फिर इस परियोजना का पुनर्जीवित किया गया। सरकार के मुताबिक इस परियोजना से 27,898 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा मिलेगी। इस परियोजना से दुधी और राबर्ट्सगंज जिले के 108 गांवों को फायदा होगा।

1976 में कनहर डैम पर 27.75 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया था। साल 2010 में 652.59 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान लगाया गया जबकि अब इस परियोजना की अनुमानित लागत बढ़कर 2,252.29 करोड़ रुपये हो चुकी है। इस परियोजना से उत्तर प्रदेश के 11 गांव, छत्तीसगढ़ के 19 गांव और झारखंड के 5 गांव प्रभावित हो रहे हैं।

इस परियोजना से प्रभावित लोगों को दिए जाने वाले मुआवजे के मुद्दे पर झारखंड के अलावा छत्तीसगढ़ ने भी इस परियोजना का विरोध किया है। एक मई को छत्तीसगढ़ सरकार ने भी मुआवजे और पूर्नवास का मसला सुलझने तक यूपी सरकार से इस डैम का काम रोकने को कहा था। हालांकि यूपी सरकार का कहना है कि छत्तीसगढ़ ने इस परियोजना को साल 2010 में ही बिना शर्त मंजूरी दे दी थी।


Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur