Vindhyan Ecology and Natural History Foundation- Animated Header

25 September, 2015 | http://www.jagran.com/uttar-pradesh/sonbhadra-12940210.html

दुद्धी (सोनभद्र): 2239 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन कनहर ¨सचाई परियोजना का काम पुन: शुरू कराने के लिए गुरुवार को अमवार फिल्ड हास्टल में अभियंताओं ने निर्माणदायी संस्था के साथ देररात तक बैठक कर रणनीति बनाई। अभियंताओं ने उम्मीद जताई कि यदि मौसम इसी तरह बना रहा तो अगले सप्ताह तक मुख्य बांध का काम दोबारा शुरू हो जाएगा।

गुरुवार का कनहर चीफ ओपी श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियंता एसएन ¨सह यादव, दिनेश्वर शुक्ला व अधिशासी अभियंता विजय कुमार, सत्यप्रिय, एसएम साहू ने कार्यदायी संस्था के एमडी के साथ मुख्य बांध पर कार्य शुरू कराने के लिए बैठक की। इसके पश्चात अभियंताओं की टीम जलमग्न परियोजना स्थल का मुआयना किया। इसी के साथ वहां चल रहे जलमार्ग परिवर्तित करने हेतु बन रहे अस्थाई बांध का निरीक्षण किया।अधिकारियों की टीम ने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि वे शीघ्र ही मुख्य बांध में जमा पानी को निकालने एवं वहां तक पहुंच बनाने के रास्ता जल्द से जल्द तैयार करें। इससे पिछले अस्सी दिनों से ठप मुख्य बांध का निर्माण कार्य पुन: शुरू कराया जा सके। इस मौके पर सहायक अभियंता हेमंत कुमार वर्मा, रामगोपाल, जगदीश लाल, सुनील कुमार गुप्ता, शशिकांत व कंपनी के ए राजन, राव आदि लोग उपस्थित थे।


Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur