VENHF logo-mobile

28 September, 2015  | http://www.jagran.com/uttar-pradesh/sonbhadra-12956811.html

दुद्धी (सोनभद्र): कनहर ¨सचाई परियोजना से विस्थापित होने वाले ग्रामीणों की व्यथा लेकर सोमवार को कोर कमेटी उपजिलाधिकारी से मिली। एसडीएम ने कोर कमेटी की बातों को गंभीरता से सुनने के बाद उन्हें आश्वस्त किया कि यदि कहीं कोई गड़बड़ी राजस्व या ¨सचाई कर्मियों द्वारा की गई है तो उसे जांच कर दुरुस्त कर लिया जाएगा।

कनहर विस्थापित कोर कमेटी की ओर से फनिश्वर जायसवाल, चंद्रमणि, ¨चतामणि, रमेश समेत दर्जनों ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को अवगत कराया कि बीते दिनों कोर कमेटी द्वारा तैयार किए गए विस्थापितों की सूची जारी करने में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी किया गया है। जारी सूची में ऐसे कई नाम जोड़ दिए गए जो कोर कमेटी ने कभी दिया ही नहीं था और कई नाम काट दिया गया जिसे कमेटी ने जांच पड़ताल कर डाला था। इसी तरह की कई अन्य समस्या पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि समझौते के तहत वृद्धा,विधवा व विकलांग को मिलने वाली सुविधा से भी वंचित किया जा रहा है। उनकी बातों को सुनने के बाद एसडीएम ने आश्वस्त किया कि इस तरह की गड़बड़ी की कोई गुंजाइश तो नहीं होनी चाहिए। फिर भी मामले की नए सिरे से जांच कराकर यदि कोई गड़बड़ी मिली तो उसे दुरूस्त कर लिया जाएगा।


Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur