21.09.2015 | http://naidunia.jagran.com/chhattisgarh/raipur-raipur-news-483342
रायपुर। कनहर बांध विवाद को निपटाने के लिए मंगलवार को चार राज्यों के अफसर राजधानी में मंथन करेंगे। चार राज्यों की सेंट्रल जोन स्टीयरिंग कमेटी की बैठक होगी। इसमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश के साथ केंद्र के अधिकारी भी शामिल होंगे। बैठक में परिवहन और यातायात के मुद्दों के साथ अंतर प्रदेशीय विवादों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। सेंट्रल जोन स्टीयरिंग कमेटी के अध्यक्ष केंद्रीय गृह मंत्री हैं और तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री इसके सदस्य हैं। पिछली बैठक लखनऊ में हुई थी। - See more at: http://naidunia.jagran.com/chhattisgarh/raipur-raipur-news-483342#sthash.UfiXxbu7.dpuf

Subscribe: Newspaper Updates Related to Kanhar Dam