Vindhyan Ecology and Natural History Foundation- Animated Header

23rd October, 2015 | http://www.amarujala.com/news/city/sonebhadra/knhr-irrigation-project-undertaken-in-concrete-hindi-news/

Knhr irrigation project undertaken in concreteक्षेत्र के बहुप्रतीक्षित कनहर सिंचाई परियोजना में करीब चार महीने के बाद स्पिले-वे कंक्रिटिंग का कार्य गुरुवार से शुरू करा दिया गया। इससे एक बार फिर मशीनों की गड़गड़ाहट क्षेत्र में शुरू हो गई है।

परियोजना के सहायक अभियंता सुनील गुप्ता, कार्यदायी संस्था के प्रबंधक ए राजन, एमडी कृष्णन राजू, अवर अभियंता राजेश कुमार सहित दर्जनों कर्मचारियों और कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों की मौजूदगी में परियोजना का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर हुआ।

बताते चलें कि शासन ने कनहर सिंचाई परियोजना के निर्माण के लिए 2239 करोड़ रुपये दिए हैं। परियोजना निर्माण शुरू होने से करीब चार क्षेत्र गुलजार हो गया है। सहायक अभियंता सुनील ने बताया कि सफाई के बाद ब्लाक नंबर 12 में स्पिलवे का कार्य शुरू हुआ है।


Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur