Vindhyan Ecology and Natural History Foundation- Animated Header

Publish Date:Sun, 11 Jan 2015 06:07 PM (IST) | Updated Date:Sun, 11 Jan 2015 06:07 PM (IST)

http://www.jagran.com/uttar-pradesh/jaunpur-11968680.html

दुद्धी (सोनभद्र) : कनहर-पांगन संगम तट पर कनहर परियोजना से विस्थापित होने वाले ग्रामीणों का धरना रविवार को भी जारी रहा। सभा में वक्ताओं ने सरकार पर दमन करने का आरोप लगाया। बोले जिला प्रशासन उनके आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रहा है और कदम-कदम पर मानवाधिकार का हनन किया जा रहा है।

वक्ताओं ने कहा कि सरकार की दमनकारी नीति के विरोध में उनकी आवाज मांगें पूरी होने तक इसी तरह जारी रहेगी। समय रहते शासन-प्रशासन के लोगों ने नहीं चेता तो आंदोलन की आंच सड़कों से होते हुए विधान सभा तक जाएगी। यह भी कहा कि विस्थापितों को विभिन्न राजनीतिक दलों व संगठनों का समर्थन मिल रहा है। ऐसे में आंदोलन को ओर धार देने की रणनीति पर कार्य किया जा रहा है। मानवाधिकार आयोग को भी पत्र भेजकर शासन प्रशासन के दमन की कार्रवाई की जानकारी देते हुए यह सार्वजनिक किया गया है कि किस तरीके से साजिश के तहत विस्थापितों व उनके हित की बात करने वालों को झूठे मुकदमे में फंसाया गया है।

वक्ताओं ने दोहराया कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर डूब क्षेत्र के सैंकड़ों ग्रामीण मौके पर उपस्थित रहे।


Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur